यहां पर आयोजित होगा युवा रोजगार संगम।
भिण्ड जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भिण्ड में 25 जून 2025 को युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस एवं स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश की कई प्रमुख कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन
.
यह जानकारी देते हुए मेला प्रभारी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन भिण्ड, जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई भिण्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिन नामी कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी।
उनमें पुखराज हेल्थकेयर (ग्वालियर), शिवशक्ति (गुजरात), एलआईसी (भिण्ड), एसआईएस सिक्योरिटी (नीमच), नौकरी फाई डॉट कॉम (भिण्ड), सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जी-एसएसआईएफएमएस प्राइवेट लिमिटेड (जामनगर), न्यूहॉलेंड ग्रेटोर (नोएडा), पदमिनी मिचेटरोनिक्स (गुरुग्राम), ए टू ज़ेड ऑटो पार्ट्स (ग्वालियर), एसवीआई लाइफ इंश्योरेंस (भिण्ड), टीवीएस सर्विस सेंटर (भिण्ड), टाटा मोटर्स (अहमदाबाद) एवं एक्सिस बैंक (गुड़गांव) शामिल हैं।
कक्षा 10वीं, 12वीं व स्नातक पास युवा ले सकते हैं भाग मेले में वे सभी युवक/युवतियाँ भाग ले सकते हैं, जिन्होंने न्यूनतम 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रखी है। आवेदकों को इंटरव्यू के समय 10वीं/12वीं/स्नातक की मूल अंकसूचियाँ, समस्त मूल प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ साथ लाना अनिवार्य होगा।