मांजरेकर हैं कि मानते नहीं, आदत से मजबूर संजय ने कोहली के नाम की लकड़ी उठा ली

मांजरेकर हैं कि मानते नहीं, आदत से मजबूर संजय ने कोहली के नाम की लकड़ी उठा ली


Last Updated:

Sanjay Manjrekar Controversy Kohli: अपने बयानों से विवाद का बवंडर लाने वाले संजय मांजरेकर एक और कॉन्ट्रोवर्स में फंसते नजर आ रहे हैं.

संजय मांजरेकर ने साधा कोहली पर निशाना

हाइलाइट्स

  • कमेंट्री बॉक्स से संजय मांजरेकर का एक विवादित बयान
  • मांजरेकर ने बिना नाम लिए विराट कोहली पर साधा निशाना
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमेंट्री के दौरान का वीडियो

क्रिकेट के संजय मांजरेकर अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की राखी सावंत बनते जा रहे हैं. माना कि दोनों को एक तराजू में तौलना थोड़ा अटपटा लग सकता है. कुछ लोग इसे मांजरेकर की तौहीन भी कह सकते हैं. लेकिन हरकतें दोनों की लगभग एक जैसी ही है. जुबान पर कंट्रोल न रख पाना. बेवजह की कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना और अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन से लोगों का दिल दुखाना.

संजय मांजरेकर पर अक्सर कमेंट्री बॉक्स में बैठकर प्लेयर्स के खिलाफ पर्सनल एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहा है. अब इस बार उन्होंने केएल राहुल के बहाने बिना नाम लिए विराट कोहली के खिलाफ आग उगली है.

मौका था लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले का. भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी. 21वें ओवर में जब स्कोर 77/0 था, तब कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर ने एक ऐसा बयान दे डाला कि सोशल मीडिया पर फिर से उनकी लानत-मलानत शुरू हो चुकी है.

View this post on Instagram





Source link