Last Updated:
Newlywed Couple Missing: खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में नवविवाहित जोड़ा अचानक लापता हो गया था. अब लोग इस मामले को राजा रघुवंशी हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं.
छत्तिसगढ़ में एक और कपल गायब
Chhattisgarh: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां हनीमून पर गए राजा और सोनम की कहानी ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं. अब छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक नवविवाहित दंपति के रहस्यमयी ढंग से लापता होने की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
परिजनों ने 17 जून को छुईखदान थाने में दंपति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस दंपति के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. इंदौर के राजा-सोनम मामले की तरह इस घटना ने भी पुलिस को सतर्क कर दिया है, और वे इसे सामान्य गुमशुदगी से आगे बढ़कर संदिग्ध मामला मानकर जांच कर रहे हैं.
राजा रघुवंशी केस
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग वाटरफॉल के पास एक खाई में मिला. मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. पहले सभी पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. गुरुवार को सोनम और राज को फिर से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बाकी तीन आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.