Last Updated:
Bride Groom News : उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र में एक शादी के महज तीन दिन बाद ही दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को लगभग ₹1.90 लाख का चूना लगाकर भागने की कोशिश की. दूल्हे संजय बैरागी को तब शक हुआ जब दो महिला…और पढ़ें
इंदौर की रहने वाली दुल्हन ने उज्जैन के युवक से शादी की थी.
हाइलाइट्स
- दुल्हन शादी के 3 दिन बाद फरार होने वाली थी.
- दूल्हे ने दुल्हन और उसकी सहयोगियों को पुलिस के हवाले किया.
- पुलिस ने दुल्हन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
उज्जैन. घट्टिया थाना क्षेत्र में एक अजीब और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. शादी के महज तीन दिन बाद, एक दुल्हन ने कथित तौर पर अपने मासूम दूल्हे और उसके परिवार को एक बड़ी रकम का चूना लगाकर भागने का प्रयास किया. हालाँकि, दूल्हे की सूझबूझ ने उसकी योजना को विफल कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप दुल्हन और उसकी दो महिला सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद कुल पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. इन लोगों ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में हुई थी शादी, इंदौर की है लड़की
यह घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ोद गांव निवासी संजय बैरागी से जुड़ी है. 16 जून को संजय ने उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में इंदौर की भावना मराठे से शादी की थी. हालांकि, इस शादी में एक महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन शामिल था, संजय के परिवार ने कथित तौर पर भावना के रिश्तेदारों को ₹1.90 लाख (एक लाख नब्बे हज़ार रुपये) का भुगतान किया था. यह बड़ी राशि अब इस बड़े धोखे का केंद्र बिंदु प्रतीत हो रही है. शादी के केवल तीन दिन बाद, यानी 19 जून को, दो अज्ञात महिलाएं संजय के घर पहुंचीं और भावना को अपने साथ ले जाने का दावा किया. उनका बहाना यह था कि भावना की माँ अचानक बीमार पड़ गई थीं.
हालांकि, संजय को तुरंत शक हो गया. उसने उनकी बातों में असमानता थी और उसने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है. उसकी सहज प्रवृत्ति सही निकली. महिलाओं को बिना बताए, संजय ने तुरंत अपने परिवार से सलाह की. समझदारी से उन्होंने चतुराई से भावना और आने वाली दोनों महिलाओं को घर के एक कमरे में बंद कर दिया, जिससे उनके भागने की कोशिश विफल हो गई. घटना की इस जानकारी के बाद, संजय ने तुरंत घट्टिया पुलिस को सूचित किया. स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जांच करने पर, पुलिस ने स्थिति की संदिग्ध प्रकृति की पुष्टि की और तुरंत दुल्हन, भावना मराठे, को उसकी दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 2 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है. इस मामले में अब तक कुल 5 लोग अरेस्ट हुए.
दुल्हन समेत 5 लोग अरेस्ट, लाखों के लेनदेन की जांच शुरू
इस मामले पर बोलते हुए, एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “पीड़ित की शिकायत के आधार पर, हमने दुल्हन और 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कथित ₹1.90 लाख के लेनदेन की गहन जांच कर रही है. हमारी टीम इंदौर पुलिस के भी संपर्क में है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन आरोपियों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है या वे इसी तरह की धोखाधड़ी वाली शादियों में शामिल किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं.”
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें