टीकमगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर हनुमान जी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली में पहुंचकर इसका विरोध किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर संयोजक आकर्ष रावत ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
.
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हनुमान जी को भीमराव अंबेडकर के चरणों में बैठे हुए दिखाया। इस पोस्ट से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने भी इस पोस्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र के खिलाफ धारा 196, 353 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कुलदीप रावत मोनू, विवेक चौरसिया, अशोक सेन, प्रदीप रजक सहित हिंदूवादी संगठनों के लोग मौजूद थे।
