108 और डायल 100 के अभाव में 20 मिनट तक तड़पता रहा युवक – shajapur (MP) News

108 और डायल 100 के अभाव में 20 मिनट तक तड़पता रहा युवक – shajapur (MP) News


मोहन बड़ोदिया | मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा जोड़ के पास शुक्रवार शाम 5 बजे के करीब तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। लोगों ने डायल 100 और 108 को फोन लगाया, किंतु थाना क्षेत्र में घटना के समय गाड़ी नहीं होने से घायल र

.

मौके से गुजर रहे कार चालक मुकेश कुमार मीणा ने अपनी कार में घायल को मोहन बड़ोदिया सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय शाजापुर रेफर किया। रेफर के दौरान भी 108 नहीं मिलने से घायल के परिचित निजी वैन करके जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बताया कि मोहन बड़ोदिया में एक गाड़ी है और सड़क दुर्घटना के प्रकरण ज्यादा आते है। ऐसे में मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र को तीन 108 गाड़ियों की जरूरत है।



Source link