पुलिस को गिरफ्त में गांजा तस्कर।
गुना के दो थानों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मृगवास पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। वहीं 33 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर भी पकड़े गए हैं। इसके अलावा कैंट पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ तीन आ
.
जिले के दो थानों की पुलिस ने दो मामलों में 25 किलों से ज्यादा गांजा पकड़ा है। वहीं 33 ग्राम स्मैक के साथ तस्करों को पकड़ा है।
चार लोगों से 10.25 लाख का गांजा मिला मृगवास थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मृगवास-चाचौड़ा रोड़ पर बडकुंआ पठार के पास एक मोटर साइकिल क्रमांक MP08 ZC 5605 के साथ चार व्यक्ति खड़े हुए है, जिनके पास संभवत: नशीला पदार्थ गांजा है। सूचना मिलने पर थाने से पुलिस की एक टीम बडकुंआ पठार तरफ रवाना हुई।
पुलिस द्वारा बडकुंआ पठार पर पहुंचकर देखा तो चार लोग आपस में खड़े होकर बातें करते दिखे। उनके पास ही में मुखबिर के बताए हुलिए की मोटर साइकिल भी खड़ी हुई थी। चारों के द्वारा पुलिस को देखते ही इधर-उधर खिसकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर चारों संदिग्धों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम भगवती पुत्र रामचरण मीना (48) निवासी ग्राम बडौद थाना मृगवास, नैनकराम पुत्र जगदीश मीना (23), अंकित पुत्र जगदीश मीना (21) और लक्ष्मीनारायण पुत्र मांगीलाल बंजारा (24) निवासी ग्राम आम्बेह थाना मृगवास बताए।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास रहे थैले से कुल 20.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजा कीमती 10.25 लाख रुपए और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल कीमती 1 लाख रुपए सहित कुल 11.25 लाख रुपए का माल पुलिस ने जब्त कर लिया।
ओडीशा से लाते थे गांजा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि भगवती मीना मुख्य सरगना है, जो पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में लिप्त रह चुका है। भगवती मीना ने ही अपने सहयोगियों नैनकराम मीना और लक्ष्मीनारायण बंजारा को ओडीशा से गांजा लाने के लिए भेजा था, जो आज लौटे थे। सौदा बडकुंआ पठार पर होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
दो स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।
33 ग्राम स्मैक के साथ दो पकड़ाए इसी तरह मृगवास थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान तरफ से एक मोटर साइकिल क्रमांक RJ17 FS 3790 पर दो व्यक्ति नशीला पदार्थ स्मैक लेकर ग्राम गादया के रास्ते आने वाले हैं। सूचना मिलने पर टीम ग्राम गादया पहुंची। वहां की पुलिया के पास छिपकर संदिग्ध व्यक्तियों के आने का इंतजार किया। कुछ ही समय बाद मुखबिर के बताये हुलिये की मोटर साइकिल व व्यक्तियों के आते दिखाई देने पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नानूराम पुत्र बैजनाथ तंवर (35) और प्रेम सिंह पुत्र रायसिंह तंवर (21) निवासी ग्राम महुआ खो थाना अकलेरा जिला झालाबाड़ राजस्थान बताए। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 33.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों से बरामद स्मैक कीमती 3.30 लाख रुपए और स्मैक तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल कीमती 01 लाख रुपए सहित कुल 4.30 लाख रुपए का माल जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर।
मुरैना, ग्वालियर के सौदागर पकड़े कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुशमौदा क्षेत्र में पुराने टोल की बिल्डिंग के पास एक कार क्रमांक MP07 ZY 0113 खड़ी है। उसमें तीन व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर कैंट थाने से एक टीम मौके पर पहुंचे। वहां पर मुखबिर के बताई हुलिए की खड़ी हुई दिखाई। पुलिस द्वारा चारों ओर से घेरकर उसमें बैठे तीन लड़कों को अभिरक्षा में ले लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संदीप पुत्र बृजकुमार तोमर (32) निवासी ग्राम रछेड़ थाना महुआ जिला मुरैना, राधेश्याम पुत्र बाबू गुर्जर (30) निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर और नंदकिशोर पुत्र दीलन सिंह धाकड़ (29) निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर बताए।
कार की तलाशी लेने पर कार में रखे एक कार्टून में कुल 5.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों से बरामद गांजा कीमती 1 लाख रुपए एवं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार कीमती 10 लाख रुपए सहित कुल 11 लाख का माल पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपियों से बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा भूरा निवासी ग्राम दौराना से खरीदकर बेचने के लिए लाना बताया। मामले में शामिल चारों के खिलाफ कैंट थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।