IND vs ENG: धोनी-रोहित के बाद द्रविड़ के रिकॉर्ड पर ग्रहण, नंबर-1 बनने में लगे 16 साल, 154 टेस्ट में इस बल्लेबाज की दस्तक

IND vs ENG: धोनी-रोहित के बाद द्रविड़ के रिकॉर्ड पर ग्रहण, नंबर-1 बनने में लगे 16 साल, 154 टेस्ट में इस बल्लेबाज की दस्तक


India vs England 1st Test: भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. पहले ही दिन गुच्छों में रिकॉर्ड्स नजर आए. धोनी-रोहित-सहवाग जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स भारतीय युवा खिलाड़ियों ने चकनाचूर कर दिए. अब दिग्गज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर भी ग्रहण लग गया है. पिछले 13 सालों से इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नहीं था, लेकिन अब एक खूंखार खिलाड़ी ने दस्तक दे दी है. 

घातक फील्डर थे द्रविड़

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के एक रिकॉर्डधारी बल्लेबाज नहीं बल्कि एक घातक फील्डर भी थे. चीते की फुर्ती से राहुल द्रविड़ गेंद पर टूट पड़ते थे, नतीजन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड कायम किया था. द्रविड़ ने 1996 से लेकर 2012 तक के करियर में 164 टेस्ट खेले जिसमें 301 पारियों में 210 कैच लपके थे. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने से जो इंग्लैंड के दिग्गज रूट महज 2 कदम दूर हैं.

2 कैच दूर हैं रूट

भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले दिन इंग्लैंड को महज 3 विकेट नसीब हुए जबकि भारतीय युवा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला. रूट के हाथ इस मैच में अभी तक फिलहाल एक भी कैच नहीं आया है, लेकिन उनके पास इस मैच में द्रविड़ का महारिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस है. फिलहाल उन्होंने अभी तक 209 कैच लपक लिए हैं. 

300 टेस्ट से पहले दी दस्तक

रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में बेहद तेजी से दस्तक दी है. वह फिलहाल अपना 154वां टेस्ट खेल रहे हैं. यदि वह इस मैच में यह महारिकॉर्ड तोड़ते हैं तो महज 292 पारियों में नंबर-1 बन जाएंगे. उन्होंने जयवर्धने को पहले ही पछाड़ दिया था जिनके नाम 205 रिकॉर्ड दर्ज थे. 

ये भी पढ़ें… IND vs ENG: दूसरे दिन के पहले घंटे में शतक… ऋषभ पंत के सामने रहम की भीख मांग रहे फिरंगी, टेस्ट को बना दिया टी20

टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

राहुल द्रविड़- 210
जो रूट-  209
महेला जयवर्धने- 205 
स्टीव स्मिथ- 200



Source link