रीवा. अरहर की खेती रीवा के किसानों के लिए बहुत फायदे का सौदा हो सकती है. रीवा कृषि में अरहर की खेती महत्वपूर्ण स्थान रखती है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की बढ़ती आबादी के लिए कुल दाल की आवश्यकता 32.0 मिलियन टन है, जो 2050 तक बढ़कर 1.69 बिलियन हो जाएगी. इस स्तर तक पहुंचने के लिए दाल के उत्पादन में 2.2% की वार्षिक वृद्धि दर की आवश्यकता है. हालांकि दालों की मांग 2.8% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है लेकिन पिछले कुछ समय में दलहन की फसलों का क्षेत्रफल लगातार कम हो रहा है. जिसके बाद सरकार भी प्रयास कर रही है कि किसान दलहन की खेती की ओर बढ़ें है.
बुवाई के लिए उपयुक्त है समय
अरहर की फसल लगाने के लिए जून से लेकर अगस्त का पहला सप्ताह बेहद ही उपयुक्त रहता है. हालांकि कुछ किसान इसकी बुआई लेट में भी करते हैं. दलहन अनुसंधान केंद्र द्वारा बहुत किस्म तैयार की गई है जो कम लागत में किसानों को अच्छा मुनाफा देती हैं. जरूरी है कि किसान अरहर की खेती करते समय उन्नत किस्म के बीजों का चयन करें.
अरहर की खेती करने के लिए खेत को डिस्क हैरो से गहरी जुताई करें. उसके बाद रोटावेटर से खेत को जोत कर मिट्टी को भुरभुरा कर लें. खेत तैयार करने के बाद मेड बनाकर मेड के ऊपर अरहर के बीज लगा दें. एक एकड़ खेत में अरहर की फसल लगाने के लिए 4 से 5 किलो बीज की आवश्यकता होती है. मेड बनाकर अरहर की खेती करने से खेत से जल निकासी बेहतर होगी. ज्यादा बरसात होने पर तुरंत पानी खेत से बाहर चला जाएगा. जिससे फसल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.
दलहन अनुसंधान केंद्र के विकसित बीज
दलहन अनुसंधान केंद्र के द्वारा कई उन्नत किस्म तैयार की गई हैं. जिनमें से उपास-120 है जो 115 से 120 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. इसके अलावा बहार और अंबर नाम की अरहर की किस्म भी दलहन अनुसंधान के द्वारा ही विकसित की गई है जो 150 दिनों में पककर तैयार होती है. इन बीजों को किसान रजिस्ट्ररड बीज भंडार से भी प्राप्त कर सकते हैं.
अरहर की फसल से अच्छा उत्पादन देने के लिए सिंचाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. सबसे पहले बुवाई के समय ही खेत में नमी का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. पर्याप्त नमी होने से बीज जल्दी अंकुरित होंगे और मजबूत अंकुर से ही मजबूत पौधे तैयार होंगे. जिससे अच्छा उत्पादन मिलेगा.
सिंचाई का रखें विशेष ध्यान
अरहर की फसल में जब फूल आते हैं, उस समय सिंचाई करने की बेहद आवश्यकता होती है, क्योंकि पानी की कमी होने से कई बार फूल झड़ने की समस्या आ जाती है. ऐसे में उस समय सिंचाई का विशेष ध्यान रखें.
इस समय विशेष देखरेख की जरूरत
अरहर की खेती में फूलों से फली बनने का समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. उस समय अरहर की फसल में सिंचाई की विशेष तौर पर जरूरत होती है. उस समय पौधे में अगर पानी की कमी हो तो फली में आने वाले दाने कमजोर रहेंगे, जिसका सीधा बुरा असर उत्पादन पर पड़ेगा.