Last Updated:
Who is Karun Nair wife Sanaya Tankariwala: सनाया टंकरीवाला को भारतीय क्रिकेट बिरादरी की सबसे खूबसूरत पत्नियों में से एक माना जाता है, और ये सही भी है.
करुण नायर और सनाया टंकरीवाला
हाइलाइट्स
- सनाया टंकरीवाला और करुण नायर की लव स्टोरी
- हसीन पारसी लड़की कैसे बनीं हिंदू क्रिकेटर की बीवी
- दो बच्चों के पैरेंट्स हैं सनाया टंकरीवाला और करुण नायर
नई दिल्ली: लगभग आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर मेहनत, जिंदादिली और संघर्ष के जीते-जागते उदाहरण हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका ऐतिहासिक तिहरा शतक भला कौन भूल सकता है. टीम से बाहर हुए तो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया. उनकी क्रिकेटिंग लाइफ जितनी रोमांचक है, पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प है.
करुण नायर की पर्सनल लाइफ को खूबसूरत बनाती है उनकी हसीन और दिलकश पत्नी सनाया टंकरीवाला. सनाया दिखने में जितनी आकर्षक है, उतनी है टैलेंटेड भी हैं. घर और बच्चों को संभालने के साथ-साथ अपनी फिटनेस और वर्क फ्रंट को कैसे मैनेज करना है कोई उनसे सीखे.
सनाया टंकरीवाला
चट मंगनी-पट ब्याह
करुण और सनाया की प्रेम कहानी समय के साथ परवान चढ़ी और आपसी सम्मान और गहरे स्नेह से और प्रगाढ़ हुई. इस कपल ने 29 जून, 2019 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक बेहद करीबी समारोह में सगाई की. शादी इसके छह महीने बाद 19 जनवरी, 2020 को हुई.
सनाया एक पारसी परिवार में पैदा हुई थी जबकि करुण नायर हिंदू धर्म को मानने वाले हैं. ऐसे में दोनों ही परिवारों ने दोनों धर्मों का सम्मान किया और पारंपरिक पारसी और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.
सनाया टंकरीवाला
ब्रेन विद ब्यूटी का उदाहरण
सनाया वाकई खूबसूरती की मिसाल है. चाहे वह पारंपरिक पोशाक में दिखें या कैजुअल ठाठ-बाट में, अपनी चमकती त्वचा, बलाखाती आंखें और उजली मुस्कान के साथ वह हर दिल जीतने में सक्षम है.
पेशे से सनाया मीडिया प्रोफेशनल हैं. वह बुद्धिमान हैं और अपनी फील्ड से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. एक मशहूर क्रिकेटर से शादी के बावजूद वह अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं. हालांकि, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपनी और बच्चों की मनमोहक तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.
सनाया टंकरीवाला
खूबसूरत कपल ही नहीं केयरिंग पैरेंट्स भी
करुण और सनाया दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं, एक बेटा जिसका नाम कायान है और एक बेटी जिसका नाम समारा है. सनाया अपनी सुंदरता, शालीनता और समर्पण से लोगों को प्रेरित करती रहती हैं, यह साबित करते हुए कि पर्दे के पीछे रहने का मतलब यह नहीं है कि आप किसी की नजर में न आए. वह करुण की बैकबोन हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें