जबलपुर की युवती से शादी का झांसा देकर रेप: युवक से ननिहाल में हुई थी पहली मुलाकात, वादे से मुकरने पर दर्ज कराई एफआईआर – Jabalpur News

जबलपुर की युवती से शादी का झांसा देकर रेप:  युवक से ननिहाल में हुई थी पहली मुलाकात, वादे से मुकरने पर दर्ज कराई एफआईआर – Jabalpur News



शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी दमोह निवासी विशाल दिनकर ने संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। जब युवती ने शादी का कहा, तो विशाल ने बात करना और मिलना भी छोड़ दिया। इसके बाद युवती मां के साथ कोतवाली थाना

.

पुलिस के अनुसार, युवती जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवती का ननिहाल दमोह में है और वह अक्सर वहां जाया करती थी। करीब एक साल पहले दमोह में उसकी पहचान विशाल दिनकर से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर फोन पर संपर्क होने लगा। युवती दमोह जाती तो विशाल से मिलना भी होता था। दो महीने पहले विशाल ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसने युवती से कई बार संबंध बनाए।

घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म

युवती का आरोप है कि विशाल दो माह पहले उससे मिलने जबलपुर आया था। जब युवती गोरखपुर स्थित अपने घर में अकेली थी, तब वह चोरी छिपे उससे मिलने पहुंचा और दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अक्सर शहर आने लगा। जब भी जबलपुर आता वह युवती को मिलने के लिए बुलाता और दुष्कर्म करता था। कुछ दिन पहले युवती दमोह गई, वहां भी विशाल ने उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया और दुष्कर्म किया। तब युवती ने शादी करने को कहा, तो विशाल पलट गया और बातचीत करना बंद कर दिया।



Source link