हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र में रविवार शाम ग्राम बागरुल निवासी 35 वर्षीय समीर खान नर्मदा नदी में डूब गया। समीर अपने दोस्तों के साथ जोगा में नर्मदा नदी के बीच बने किले को देखने गया था।
.
किले की दीवार पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय समीर का संतुलन बिगड़ गया। वह दीवार से फिसलकर नदी में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
थाना प्रभारी सुभाष दरस्यांकर के अनुसार, समीर रविवार की छुट्टी का आनंद लेने दोस्तों के साथ किले पर गया था। बचाव दल लगातार नदी में समीर की तलाश कर रहा है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।