विद्युत वितरण कंपनी में बड़ा फेरबदल: विदिशा डिवीजन से चार इंजीनियरों का ट्रांसफ; एसके मौर्य ने संभाला अधीक्षण यंत्री का कार्यभार – Vidisha News

विद्युत वितरण कंपनी में बड़ा फेरबदल:  विदिशा डिवीजन से चार इंजीनियरों का ट्रांसफ; एसके मौर्य ने संभाला अधीक्षण यंत्री का कार्यभार – Vidisha News



विदिशा में विद्युत वितरण कंपनी ने बड़े पैमाने पर स्टाफ में फेरबदल किया है। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कई अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।

.

विदिशा डिवीजन से जोन-1 के सहायक यंत्री राहुल ठाकुर का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही जूनियर इंजीनियर नरेन्द्र धुर्वे, रूपेश टेकाम और अविनाश रैकवार को भी नई जगह भेजा गया है। गंजबासौदा डिवीजन से एक सहायक यंत्री और नटेरन से एक जूनियर इंजीनियर का भी तबादला हुआ है।

हाल ही में विवादों में आए अधीक्षण यंत्री अंकुर सेठ को पद से हटाया गया था। उनकी जगह एससी एसके मौर्य ने कार्यभार संभाल लिया है। स्थानांतरित अधिकारियों की जगह नए अधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है। विदिशा डिवीजन में सहायक यंत्री हिमांशु कलमदार ने पदभार ग्रहण किया है। जूनियर इंजीनियर वरुण नामदेव और ग्यारसपुर से आए जूनियर इंजीनियर प्रफुल गोरखेड़े ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है।



Source link