सागर जिले में छाए बादल, रुक-रुककर बारिश का दौर जारी।
मानसूनी बारिश से सागर तरबतर हो गया है। पिछले तीन दिनों से सागर जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात में भी सागर समेत जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
.
बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मानसून की इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस समय सागर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
रविवार सुबह से छाए बादल
बता दें कि, रविवार सुबह से आसमान में काले-घने बादल छाए हैं। रुक-रुककर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रहा है।
वहीं पश्चिमी हिस्से से टर्फ की एक्टिविटी है। ये दोनों ही सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। इस कारण से पूर्वी और उत्तरी हिस्से में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ भी सक्रिय है जो पूरे प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश करा रहे हैं।
बारिश से पारा गिरा, मौसम में घुली ठंडक।
24 घंटे में जिले में 21 मिमी औसत बारिश
सागर जिले में पिछले 24 घंटे में 21.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सागर में 16 मिमी, जैसीनगर में 14, राहतगढ़ में 21, बीना में 10, खुरई में 8, मालथौन में 16, बंडा में 12, शाहगढ़ में 14, गढ़ाकोटा में 43, रहली में 60, देवरी में 13 और केसली में 30 मिमी बारिश हुई है।
जून माह में अब तक जिले में हुई बारिश
जून माह में अब तक जिले में 67.1 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 39 मिमी औसत बारिश हुई थी। भू-अभिलेख के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 74.5 मिमी, जैसीनगर में 52.4, राहतगढ़ में 75.3, बीना में 62.2, खुरई में 32.3, मालथौन में 19, बंडा में 96, शाहगढ़ में 30, गढ़ाकोटा में 122.8, रहली में 108.9, देवरी में 24.3 और केसली में 106.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।