सिराज ने डाली ऐसी बॉल बेन स्टोक्स की निकली हवा, आउट होकर गुस्से से तमतमाए

सिराज ने डाली ऐसी बॉल बेन स्टोक्स की निकली हवा, आउट होकर गुस्से से तमतमाए


Last Updated:

भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान महज 20 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज की शानदार बॉल ने उनका वापसी का टिकट थमाया. आउट होने के बाद निराशा में जो रिएक्शन उन्होंने दिया वो वायरल हो …और पढ़ें

बेन स्टोक्स को मोहम्मद सिराज ने किया आउट भेजा वापस

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान ने लीड्स टेस्ट में जोरदार शतकीय पारी खेली जबकि इंग्लैंड के कप्तान का दम महज 20 रन पर निकल गया. मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन उनको सस्ते में वापसी का टिकट थमा दिया. भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की सेंचुरी के दम पर 471 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में नजर आई.

तीसरे दिन भारत के खिलाफ पहली पारी में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का इरादा लेकर उतरे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को निराशा हाथ लगी. 51 गेंदों पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जब मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट कर दिया. सिराज की गेंद स्टोक्स के बल्ले का किनारा छूकर सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई जिन्होंने कोई गलती नहीं की.



Source link