Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर स्थित वेटरनरी यूनिवर्सिटी में एक पालतू कुत्ते के पेट से 5 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया. 3 महीने से कुत्ता परेशान था और मूत्र त्याग में कठिनाई हो रही थी.
मध्यप्रदेश की वेटरनरी यूनिवर्सिटी ने कमाल कर दिखाया है. जहां एक बेजुबान कुत्ता, जो 3 महीने से परेशान था. उस श्वान के अंडकोष से 5 किलो का ट्यूमर निकालने का काम किया गया हैं.

वेटरनरी के डॉक्टरों ने कुत्ते का सफल सर्जिकल ऑपरेशन किया. जिसके साथ ही यूनिवर्सिटी के परिसर में सफल ऑपरेशन की खुशी की लहर दौड़ पड़ी. डॉक्टर्स के साथ ही मालिक का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दरअसल, जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज में एक पालतू कुत्ते को लाया गया था, जिसका लगातार 3 महीने से पेट बढ़ रहा था और मूत्र त्याग करने में भी कुत्ते को काफी परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर सभी चिंतित थे.

कुत्ते की इस बेदर्द परेशानी के बाद चिकित्सकों ने कुत्ते का बकायदा सोनोग्राफी कर सीटी स्कैन किया और परीक्षण किया. जिसके बाद पता चला कि कुत्ते के दोनों अंडकोष में जन्मजात विकार के चलते 5 वर्षों से पेट में ट्यूमर था. जो बड़ा होता चला गया

लिहाजा कुत्ते का खून परीक्षण किया गया. जहां हीमोग्लोबिन औसत से कम पाया गया. जिसके बाद तुरंत बाद ही कुत्ते का 2 घंटे तक जटिल ऑपरेशन किया गया. सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन में करीब 5 किलो का अंडकोष ट्यूमर निकाला गया.

ऑपरेशन के तुरंत बाद ही कुत्ते की हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद इंटेंसिव थेरेपी शुरू की गई. दोबारा खून की जांच में हीमोग्लोबिन कम पाया गया. इसके बाद रक्त ट्रांसफ्यूजन की प्रक्रिया की गई.

बहरहाल अब कुत्ते की हालत स्थिर है, जो पहले की तरह चल और दौड़ रहा है. कुत्ते का ऑपरेशन डॉ अपूर्वा मिश्रा, डॉ रणधीर सिंह सहित पीएचडी स्टूडेंट्स ने किया. ऑपरेशन में प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता, डॉ अपरा साही सहित कई डॉक्टर्स ने सहयोग किया.

इस मौके पर कुलगुरु मनदीप शर्मा ने सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई दी. उन्होंने बताया हॉस्पिटल में ऐसे जटिल शल्यक्रियाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस मौके पर डीन आर के शर्मा, पीआरओ सोना दुबे सहित अन्य मौजूद रहें.