अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र स्थित जारसल गांव में सोमवार सुबह सरकारी स्कूल के एक कमरे की छत गिर गई। छत गिरने के समय स्कूल परिसर में कोई नहीं था।
.
यह 2007-08 में बनी स्कूल बिल्डिंग का हिस्सा है। पिछले एक साल से इस कमरे को बंद कर ताला लगा दिया गया था। लगातार बारिश के कारण छत कमजोर हो गई थी। स्कूल प्रबंधन ने पहले ही कमरे की खस्ता हालत को देखते हुए इसे बंद कर दिया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सामान्य दिनों में बच्चे इस कमरे के आसपास खेलते रहते हैं। स्कूल अभी भी इसी पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। गिरी हुई छत बिल्डिंग के एक किनारे के कमरे की थी। बिल्डिंग के अन्य हिस्से भी खराब स्थिति में हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से नई बिल्डिंग बनाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द व्यवस्था की जाए।
देखिए तस्वीरें…
