Last Updated:
Lord Jagannath Rath Yatra Ujjain: इस्कॉन मंदिर के PRO राघव पंडित दास प्रभु ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उज्जैन में तीन रथों पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलदेव और बहन सुभद्रा 27 जून दिन शुक्रवार को भक्तों को दर…और पढ़ें
उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन में हर पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां भी भगवान जगन्नाथ के भक्तों को रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर साल देवास रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस यात्रा से पहले भगवान के लिए खास पोशाक तैयार की जाती है. इस साल 27 जून को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी की रथयात्रा निकाली जाएगी. यात्रा से पहले भगवानों की पोशाक पर अंतिम काम चल रहा है. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी के लिए मुंबई और दिल्ली से मंगाए गए रेशम के कपड़े, जापानी मोती और विशेष धागों से वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. इनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है. हर साल की तरह इस ड्रेस को बनाने के लिए खास कारीगर बुलाए जाते हैं.
कोलकाता से आए कलाकार खुश खाजराह 10 साल से उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान की विशेष पोशाक तैयार करते आ रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि ड्रेस तैयार करने में करीब दो महीने समय लग जाता है. अब कुछ ही काम बाकी है. हम 8 कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा देवी के लिए इस बार रामा ग्रीन रंग के कपड़ों से ड्रेस तैयार की जा रही है, जिसमें सूरत का सिल्क कपड़ा 15 मीटर मंगाया गया है और दिल्ली से हाई क्वालिटी मोती मंगाए गए हैं. रेशम धागों और सितारे के साथ खास सफेद वर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही नीले माधव की ड्रेस भी तैयार होगी. इस बार भगवान अलग-अलग तीन रथों में दर्शन देंगे.
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का रूट
इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा 27 जून को आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी से दोपहर दो बजे निकलेगी. भगवान का पूजन करने के बाद रथयात्रा कोयला फाटक, चामुंडा चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होते हुए कालिदास अकादमी परिसर में बनाई गई गुंडिचा नगरी पहुंचकर संपन्न होगी.