तुम बोलोगी तो मान जाएगा …बुमराह की पत्नी से गुहार लगाने पहुंचे सुनील गावस्कर

तुम बोलोगी तो मान जाएगा …बुमराह की पत्नी से गुहार लगाने पहुंचे सुनील गावस्कर


Last Updated:

Sanjana Ganesan to convince jasprit bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना से उनको इंग्लैंड में सीरीज से सभी मैच खेलने के लिए मनाने…और पढ़ें

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की पत्नी से कहा 5 टेस्ट खेलने के लिए पति को मनाओ

हाइलाइट्स

  • बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेट
  • गावस्कर और पुजारा ने संजना से लगाई गुहार
  • बुमराह की पत्नी संजना को मनाएंगी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा इंग्लैंड में भी देखने को मिला है. हर विदेशी दौरे पर बल्लेबाजों की बोलती बंद करने वाले इस गेंदबाज ने 5 मैचों की सीरीज के पहला मुकाबले की पहली पारी में पांच विकेट लेकर शुरुआत की. दौरे के शुरू होते ही पंजा खेलने कर बुमराह ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त दिलाई. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने सीरीज से पहले ही ये बात बोल दी थी कि पूरी सीरीज में इस गेंदबाज की सेवा नहीं मिलेगी. जसप्रीत बुमराह 5 मे से 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने बूम बूम की पत्नी संजना से इसको लेकर बात करने कहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में टॉस हारने के बाद 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट कर 6 रन की मामूली लेकिन मनोबल बढ़ाने वाली लीड हासिल की. तीसरे दिन के खेल में भारत ने 2 विकेट पर 90 रन बनाते हुए अपनी बढ़त 96 रन कर दी थी.

View this post on Instagram





Source link