समिति ने समस्त डेटा को कंपाइल कर ऑनलाइन उपलब्ध कराने की बात कही।
मध्यप्रदेश विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति ने मंदसौर स्थित नटनागर शोध संस्थान रघुवीर लाइब्रेरी का दौरा किया। समिति के सभापति ओमप्रकाश सखलेचा ने अधिकारियों के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
.
सभापति ओमप्रकाश सखलेचा ने पुस्तकालय में संग्रहित संस्कृत ग्रंथों को सरल हिंदी में अनुवाद करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ग्रंथों की प्रतिलिपि शोधार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त डेटा को कंपाइल कर ऑनलाइन उपलब्ध कराने की बात कही।
बैठक में संस्कृत श्लोकों के हिंदी अनुवाद के लिए 10-20 विद्यार्थियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया। सभापति ने बताया कि पुस्तकालय में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज पुरानी व्यवस्थाओं और सामाजिक परिवर्तनों की जानकारी प्रदान करते हैं।
डंग बोले- यह विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक विधायक हरदीप डंग ने बताया कि इस संस्थान में हाल ही में सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। यह नटनागर संस्थान देश-विदेश के विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करता है। यह विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक है।
कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र पंड्या, विवेक पटेल, चैन सिंह वरकड़े, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ल, जनपद अध्यक्ष वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अनुकुल जैन, जनपद पंचायत सदस्य अरविंद सिंह राठौड़ और सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देखिए तस्वीरें…







