राजगढ़ के बड़े पुल के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक।
राजगढ़ में सोमवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
.
जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम का ट्रक खाली सिलेंडर लेकर सुसनेर (आगर मालवा) से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान चेन्नई से जोधपुर जा रहे टायर लदे ट्रक से टक्कर हो गई। बीपीसीएल के ट्रक चालक रमेशचंद्र शर्मा ने ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमेशचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक में सवार क्लीनर महेश शर्मा भी घायल हो गया।
राजगढ़ के तीन मजदूर भी ट्रक में सवार थे, एक गंभीर इसके अलावा भोपाल के ईटखेड़ी के तीन मजदूर विक्रम, अजय और नारायण भी ट्रक में सवार थे। ये तीनों राजगढ़ में काम करके सस्ते किराए के लिए ट्रक में बैठकर भोपाल लौट रहे थे। हादसे में तीनों घायल हो गए, जिनमें नारायण की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बारिश से फिसलन भरी सड़क पर आमने-सामने भिड़े दोनों ट्रक।

बीपीसीएल के ट्रक चालक रमेशचंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
फिसलन भरी सड़क के कारण नहीं लगा ब्रेक दूसरे ट्रक के चालक आबिद खान का कहना है कि उनका टायर लदा ट्रक चेन्नई से जोधपुर जा रहा था। बीपीसीएल का ट्रक ओवरटेक कर रहा था और बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी होने से ब्रेक नहीं लग पाया, जिससे हादसा हो गया।
बीपीसीएल ट्रक चालक अपनी लेन में सही गाड़ी चला रहा था वहीं कोतवाली टीआई वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसा पार्सल ले जा रहे ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। गैस सिलेंडर ट्रक का चालक अपनी लेन में सही तरीके से गाड़ी चला रहा था। उन्होंने बताया कि सड़क के मोड़ पर पार्सल ट्रक तेज रफ्तार में आया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।