विदिशा में भाजपाइयों ने मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस मनाया: वक्ता बोले- वे भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के समर्थक थे – Vidisha News

विदिशा में भाजपाइयों ने मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस मनाया:  वक्ता बोले- वे भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के समर्थक थे – Vidisha News



विदिशा में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मुखर्जी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुकेश टंडन सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र की एकता और अखंडता के विचारों को याद किया। उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी के लिए देश की एकता सभी विचारधाराओं से ऊपर थी। वे मानते थे कि राष्ट्रहित में व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ का त्याग आवश्यक है।

एक शिक्षाविद् के रूप में डॉ. मुखर्जी भारतीय शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से विकसित करना चाहते थे। उन्होंने विश्वविद्यालयों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर आधारित पाठ्यक्रमों का समर्थन किया। वे भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उद्योगों के विकास के समर्थक थे।

विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि डॉ. मुखर्जी अपने विचारों से राष्ट्र को दिशा देने वाले महापुरुष थे। वक्ताओं ने युवाओं से डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए उनका बलिदान और विचारधारा आज भी प्रासंगिक है।



Source link