Rohit Sharma-Virat Kohli: 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली? महान कप्तान के बयान से मची खलबली

Rohit Sharma-Virat Kohli: 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली? महान कप्तान के बयान से मची खलबली


Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में तूफान ला दिया है. एक सप्ताह के भीतर लिए गए उनके इस फैसले से यह उम्मीद जगी है कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अभी दो साल से अधिक दूर है, तब तक कोहली 39 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे. इससे उनके लिए फिट रहने के साथ-साथ मैच फिटनेस बनाए रखना और भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में उनका अगले वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि दोनों दिग्गजों के लिए आगे का सफर आसान नहीं है.

वनडे वर्ल्ड कप तक कितने मैच?

अगले वर्ल्ड कप तक कम से कम 27 वनडे मैच हैं. नई एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) आने के बाद और अधिक मैचों की संभावना है. कोहली और रोहित को वर्ल्ड कप खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए उन सभी को खेलना होगा. रोहित और कोहली ने मिलकर दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब और एक टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. वनडे वर्ल्ड कप जीतकर विदाई लेना उनके करियर का सर्वोच्च अंत हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कप्तान और कोच ने किया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को अचानक टेस्ट टीम से दिखाया बाहर का रास्ता

गांगुली ने क्या कहा?

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, ”यह आसान नहीं होगा. साल में 15 मैच. मेरे पास कोई सलाह नहीं है. मुझे लगता है कि वे खेल को उतना ही जानते हैं जितना मैं जानता हूं और वे एक फैसला लेंगे. लेकिन हम सभी को यह समझना चाहिए कि हर किसी की तरह, खेल उनसे दूर हो जाएगा और वे खेल से दूर हो जाएंगे.”

ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया

कोहली-रोहित के लिए आगे क्या?

वनडे के अलावा रोहित और कोहली के पास आईपीएल भी है. हालांकि यह सीधे तौर पर उनके वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को प्रभावित नहीं कर सकता है, लेकिन यह तथ्य कि वे लगातार 14 मैच खेलेंगे और यह उनके शरीर को चालू रखेगा.  जहां तक टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास की बात है, तो इसके पीछे के तर्क को समझा जा सकता है. रोहित अब वह टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे थे जिन्होंने पिछले साल तक उम्मीद जगाई थी, जबकि कोहली की ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों से बढ़ती परेशानियां ऐसी थी जिस पर वह काम नहीं कर पाए.



Source link