जनसुनवाई में जमीन के नामांतरण के लिए दिया आवेदन: ग्रामीण ने आगर कलेक्टर से कृषि भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की – Agar Malwa News

जनसुनवाई में जमीन के नामांतरण के लिए दिया आवेदन:  ग्रामीण ने आगर कलेक्टर से कृषि भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की – Agar Malwa News


आगर मालवा जिला मुख्यालय में मंगलवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जनसुनवाई की। इसमें 83 आवेदकों ने विभिन्न समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने कुछ मामलों का मौके पर समाधान किया। बाकी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

.

कानड़ के कनीराम ने भूमि नामांतरण का आवेदन दिया। यह सर्वे क्रमांक 240 की 0.015 हेक्टेयर भूमि से संबंधित था। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कानड़ को कार्रवाई के निर्देश दिए।

कृषि भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत

बूढ़ाडूंगर गांव के बिहारीलाल ने कृषि भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सर्वे नंबर 316 पर जबरन कब्जा किया गया है। एसडीएम आगर को इस मामले की जांच सौंपी गई।

आवास योजना का लाभ न मिलने पर सौंपा आवेदन

पालड़ा के बद्रीलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। उनका नाम सूची में होने के बावजूद सरपंच और सचिव लाभ देने से मना कर रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए गए।

कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी है।

गांव में पहुंच मार्ग बनाने की मांग

सामरी गांव के हुकम सिंह ने कृषि भूमि तक पहुंच मार्ग की मांग की। प्रेम सिंह द्वारा रास्ता बंद करने की शिकायत पर तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश मिले।

खाद-बीज न देने की शिकायत की

मगरिया के नैनसिंह ने सहकारी संस्था मालनवासा के सेल्समैन पर केसीसी और खाद-बीज न देने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त सहकारिता को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कई लोग जनसुनवाई में अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

कई लोग जनसुनवाई में अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।



Source link