बरसात में घर से आ रही सीलन की बदबू? इन आसान टिप्स से तुरंत मिलेगी राहत

बरसात में घर से आ रही सीलन की बदबू? इन आसान टिप्स से तुरंत मिलेगी राहत


खंडवा. भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में एक तरफ बारिश से गर्मी से राहत मिलती है, तो दूसरी तरफ घर में कुछ परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं. इनमें से एक है घर के अंदर सीलन और बदबू का बढ़ना. बरसात के दौरान दीवारें पानी सोख लेती हैं, जिससे घर में एक अजीब सी गंध फैलने लगती है. इस परेशानी से निपटने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने घर को स्वच्छ और महकता हुआ रख सकते हैं.

1. घर को हवादार रखें
बरसात में अक्सर लोग घर के दरवाजे-खिड़कियां हमेशा बंद रखते हैं ताकि पानी अंदर न आ सके लेकिन इससे अंदरूनी नमी बढ़ती है और सीलन की गंध तेजी से फैलती है.

क्या करें?
सुबह के समय कुछ घंटों के लिए दरवाजों और खिड़कियां को खोल दें ताकि ताजी हवा घर में प्रवेश कर सके. जहां तक संभव हो, प्राकृतिक रोशनी को अंदर आने दें ताकि घर सूखा रहे.

2. दीवारों पर एंटी-फंगल ट्रीटमेंट कराएं
बरसात में दीवारें पानी सोखती हैं और इस वजह से उनपर फफूंद (फंगस) पनपने लगता है, जो बदबू और बीमारियों दोनों का कारण बन सकता है.

क्या करें?
घर की दीवारों पर एंटी-फंगल वॉटरप्रूफ पेंट करवाएं ताकि पानी अंदर न जा सके. पेंट करवाते समय एंटी-फंगल सॉल्यूशन जरूर लगवाएं ताकि सीलन से बचाव हो.

3. बेकिंग सोडा और नमक से छुटकारा पाएं
अगर घर में किसी विशेष हिस्से में ज्यादा नमी है, तो वहां से तेज गंध आती है.

क्या करें?
एक कटोरी में बेकिंग सोडा या सेंधा नमक रखें और उसे उस जगह पर रख दें, जहां से गंध ज्यादा आती है. बेकिंग सोडा और नमक वातावरण से नमी सोख लेंगे और गंध कम हो जाएगी. इस कटोरी को 10-12 दिन में बदलते रहें ताकि असर बना रहे.

4. गीले कपड़े घर के अंदर न सुखाएं
बरसात में कपड़े जल्दी सूखते नहीं, जिससे लोग इन्हें अंदर ही टांग देते हैं लेकिन इससे सीलन और बदबू और बढ़ जाती है.

क्या करें?
कपड़े सुखाने के लिए हमेशा हवादार जगह या बालकनी का इस्तेमाल करें. अगर घर में कपड़े सुखाना मजबूरी है, तो पंखे या ड्रायर की मदद से कपड़े सुखाएं.

5. घर में खुशबू बनाए रखें
जब तक घर पूरी तरह सूख नहीं जाता, तब तक अस्थायी रूप से रूम फ्रेशनर का उपयोग करके घर में महक बनाए रखी जा सकती है.

क्या करें?
घर के कोनों में खुशबूदार मोमबत्तियां, अगरबत्ती, कपूर, लौंग, दालचीनी आदि रखें ताकि घर महकता रहे. बाजार में मिलने वाले एयर फ्रेशनर स्प्रे से भी घर में तुरंत ताजगी लाई जा सकती है. अरोमा थेरेपी ऑयल डिफ्यूज़र का इस्तेमाल करने से भी घर में सुखद खुशबू बनी रहेगी.



Source link