‘बीकॉम सरपंच’ निभा रहीं चुनावी वादा, अब तक 78 बेटियों की कराई शादी

‘बीकॉम सरपंच’ निभा रहीं चुनावी वादा, अब तक 78 बेटियों की कराई शादी


Last Updated:

Bholi Patel Sarpanch: भोली पटेल ने लोकल 18 से कहा कि वह बीकॉम कर चुकी हैं. साल 2013 में उनकी शादी इस गांव में हुई थी. वह जब पढ़ती थीं, तो सोचा करती थीं कि कुछ ऐसा काम किया जाए, जिससे मन को शांति मिले.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव जनपद के अंतर्गत आने वाले मऊपुर ग्राम पंचायत की सरपंच भोली पटेल (Sarpanch Bholi Patel) ने अपने काम से जनपद में एक अलग पहचान बनाई है. दरअसल भोली पटेल जब से गांव की सरपंच बनी हैं, तब से गरीब बेटियों की शादी में 5100 रुपये की सहयोग राशि के साथ ही पूरी व्यवस्था देखती हैं. यह खर्च वह खुद के पैसों से करती हैं. इस काम में उन्हें उनके पति का भी पूरा सहयोग मिलता है. अभी तक उन्होंने 78 बेटियों की शादी करा दी है.

महाराजपुर से लगभग चार किमी दूर मऊपुर ग्राम पंचायत है, जहां अभी तक 78 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सरपंच भोली पटेल ने सहयोग राशि के तौर पर 5100 रुपये दिए हैं. साथ ही पानी के टैंकर से लेकर सब व्यवस्था भी वह खुद देखती हैं.

बीकॉम तक की है पढ़ाई
भोली पटेल ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनकी शादी 2013 में इस गांव में हुई थी. स्कूल-कॉलेज में जब पढ़ती थीं, तो सोचा करती थीं कि वह भी कुछ ऐसा काम करें कि मन को शांति मिले. उन्होंने बीकॉम तक की पढ़ाई की है. शादी हो गई तो फिर घर-गृहस्थी में लग गईं.

आगे भी शादी कराती रहेंगी
सरपंच भोली पटेल ने आगे कहा कि वह जब तक सरपंच हैं, तब तक तो चुनाव में किया वादा पूरा करेंगी ही. अगर आने वाले चुनाव में फिर से जनता मौका देती है, तो आगे भी बेटियों की शादी कराती रहूंगी.

homemadhya-pradesh

‘बीकॉम सरपंच’ निभा रहीं चुनावी वादा, अब तक 78 बेटियों की कराई शादी



Source link