मंदसौर में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मारकर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला पकड़ा। टीम ने ग्राम डीगांव माली और सीतामऊ फाटक क्षेत्र में छापेमारी की, जहां 5 व्यावसायिक
.
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रहे थे, लेकिन उनके पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था। विभाग को यह जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
5 दुकानदारों पर दर्ज हुआ केस कार्रवाई के दौरान विभाग ने 5 दुकानदारों के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत भी मामला पंजीबद्ध किया गया है।
खाद्य विभाग अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल नियमों का उल्लंघन है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।