Last Updated:
रविचंद्रन अश्विन ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत और यशस्वी जायसवाल की स्लिप कॉर्डन में कैच पकड़ने में हो रही मुश्किलों का कारण बताया है. अश्विन ने कहा कि ड्यूक की गेंद भारी होती है और इसे एडजस्ट करना मुश्किल होता ह…और पढ़ें
यशस्वी जायसवाल से क्यों छूट रहे इतने कैच?
नई दिल्ली. रविचंद्रन अश्विन ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत और यशस्वी जायसवाल की स्लिप कॉर्डन में कैच पकड़ने में हो रही मुश्किलों का कारण बताया है. अश्विन ने कहा कि ड्यूक की गेंद भारी होती है और इसे एडजस्ट करना मुश्किल होता है, जिसे ज्यादातर लोग नहीं समझते. उन्होंने फैंस से जायसवाल को थोड़ा समय देने की अपील की, जो पिछले कुछ महीनों में भारत के सबसे सुधरे हुए फील्डरों में से एक रहे हैं.
जायसवाल ने पहली पारी में शतक बनाया था, उन्होंने दूसरी पारी में दूसरे और तीसरे दिन तीन कैच छोड़े. यह एक पारी में किसी एक खिलाड़ी द्वारा छोड़े गए सबसे अधिक कैच हैं. अश्विन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो में कहा, “स्लिप कॉर्डन में उनकी कैचिंग को लेकर कुछ बातें हो रही हैं. हां, उन्हें इसमें मुश्किल हो रही है. लेकिन हमें यह समझना चाहिए और उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए कि कैच पकड़ना कितना मुश्किल होता है.”
A cracking day of Test cricket at Leeds and we’re set for a grandstand finish with all 3 results still possible. Here are my key talking points from Day 4:
1. Rishabh Pant’s daredevilry
2. Yashasvi Jaiswal in the slips
3. Some rough for Jadeja to work with?