लापरवाही पर पटवारी निलंबित, SDM ने तहसील में पकड़ी गड़बड़ियां: ​​​​​​​मिहोना तहसील में 112 प्रकरणों की जांच, 2 साल पुराने 34 मामले मिले – Bhind News

लापरवाही पर पटवारी निलंबित, SDM ने तहसील में पकड़ी गड़बड़ियां:  ​​​​​​​मिहोना तहसील में 112 प्रकरणों की जांच, 2 साल पुराने 34 मामले मिले – Bhind News


एसडीएम यादव ने तत्काल प्रभाव से अचलपुरा हल्के के पटवारी को निलंबित किया।

भिंड जिले के लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने मंगलवार को मिहोना तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा और भूमि बंटन से जुड़े 112 प्रकरणों की समीक्षा की गई। इनमें 34 प्रकरण दो साल से लंबित मिले।

.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित पटवारियों को मौके पर बुलाया और फाइलें सौंपते हुए निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बिना आदेश के ‘अहस्तांतरणीय’ भूमि दर्ज कर दी निजी स्वत्व में निरीक्षण के दौरान एक गंभीर गड़बड़ी सामने आई। एक प्रकरण में तत्कालीन पटवारी ने पट्टेदारों की जमीन को बिना सक्षम आदेश के ‘अहस्तांतरणीय’ से हटाकर निजी स्वत्व में दर्ज कर दिया था। एसडीएम यादव ने इस मामले को गंभीर माना और तहसीलदार को निर्देश दिए कि जांच दल गठित कर मामले की बारीकी से जांच की जाए। उन्होंने कहा, “अगर अनियमितता साबित होती है तो संबंधित पटवारी पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”

तहसील कार्यालय में एसडीएम यादव।

अचलपुरा हल्के के पटवारी निलंबित अचलपुरा के पटवारी मुन्ना लाल बाथम द्वारा खसरे में मनमाने इंद्राज करने का मामला सामने आया। बिना सक्षम आदेश के बदलाव करने पर एसडीएम यादव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

10 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट एसडीएम ने तहसीलदार मिहोना को निर्देश दिए हैं कि 10 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।



Source link