सीहोर जिले के बुगली वाली गांव में दो युवकों के साथ क्रूर व्यवहार करने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग दो युवकों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर जबरन पीटते और गोबर खिलाते दिख रहे है। पुलिस ने वीडियो की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही
.
जानकारी के अनुसार, जिले के बुगली ग्राम में दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के निवासी है। सोमवार रात को गांव के कुछ लोगों ने उन्हें किसी मामले में संदेह के आधार पर पकड़ा था।
आरोपियों ने लोगों को लड़कियों के कपड़े पहनाएं।
मारपीट कर आरोपियों के कपड़े पहनाए, गोबर खिलाया
इसके बाद ग्रामीणाें ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए। इसके बाद रस्सी से बांधकर गोबर खिलाया और बाल काटकर बेइज्जत किया। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया जो मंगलवार को सामने आया है। मामले में अभी पुलिस को फरियादी और आरोपी नहीं मिले हैं।

दोनों युवकों को रस्सी से बांधा।
दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया-

वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। इसके आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों ने युवकों के बाल काटकर उन्हें बेइज्जत किया।