MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा होगी भर्ती, जानिए कैसे भरें फॉर्म और कब मिलेगा सेलेक्शन

MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा होगी भर्ती, जानिए कैसे भरें फॉर्म और कब मिलेगा सेलेक्शन


Last Updated:

Aganvadi Bharti 2025: MP सरकार ने 19,503 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती की घोषणा की है. जानिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, मेरिट बेस चयन प्रक्रिया और जरूरी योग्यता.

हाइलाइट्स

  • MP में 19,503 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती होगी
  • 4 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं
  • मेरिट और योग्यता के आधार पर चयन होगा

MP Aanganwadi Job News: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी जॉब की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है. इस कड़ी में मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए कुल 19,503 पदों पर बिना परीक्षा के भर्ती की जायेगी.

आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2025 में जिलेवार भर्ती की जायेगी. जिसके लिए भोपाल में 2043 पदों पर तो रीवा में 1440 पदों पर इसके साथ ही इंदौर में 3328 और बाकीं जिलों में भी सहायिका और कार्यकर्ता भर्ती किए जायेंगे. अब फॉर्म भरने से लेकर सेलेक्शन तक क्या रहेगी पूरी प्रक्रिया यूपीएससी मेंटर और करियर काउंसलर ललितव्यास पाण्डेय से समझिए.

4 जुलाई तक भर सकेंगे फॉर्म
एमपी सरकार ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के 19 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली इस इस भर्ती का विज्ञापन 23 जून को जारी कर दिया है. जिसमें एमपी ऑनलाइन के जरिये अभ्यर्थी योग्यता अनुसार 4 जुलाई तक फॉर्म भर पाएंगे.

परीक्षा नही सीधे इस प्रोसेस से होगा चयन
आगनवाड़ी भर्ती-2025 के बारे में Local18 से बात करते हुए करियर काउंसलर ललितव्यास पाण्डेय ने कहा कि, इस भर्ती में चयन के लिए कोई भी परीक्षा नही आयोजित की जायेगी बल्किं मेरिट और योग्यता के आधार पर आगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं का चयन होगा.

इन चीजों के आधार पर मिलेंगे नंबर
इस भर्ती में परीक्षा की जगह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नंबर मिलेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी के एसटी-एससी वर्ग से होने पर 5 नंबर, गरीबी रेखा से नीचे होने पर 5 नंबर और विधवा अभ्यर्थी या 30 वर्ष से ऊपर की अविवाहित अभ्यर्थी होने पर भी 5 नंबर मिलेंगे. ऐसे ही कई चीजों को ध्यान में रखकर नंबर दिए जायेंगे. इस पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे हमारे एक्सपर्ट से वीडियो देख कर समझ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एक बेजुबान के लिए जान न्यौछावर कर गए पांच बेटे, धरनावदा की दिल दहला देने वाली कहानी
homejobs

MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा होगी भर्ती, जानिए कैसे



Source link