Khargone College: अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना हर विद्यार्थी का सपना होता है. लेकिन, महंगी फीस आड़े आ जाती है. ऐसे में खरगोन का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. जहां कम फीस में बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही सरकार की योजनाओं का भी फायदा मिलेगा. अगर आपने भी अब तक कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है तो यह आपके लिए बढ़िया और आखिरी मौका है.
खरगोन जिले के प्रतिष्ठित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में अब अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया यानी CLC (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) राउंड शुरू होने जा रहा है. प्रवेश का यह तीसरा और अंतिम चरण है. तो यहां जानें महाविद्यालय में संचालित कोर्स, फीस डिटेल, जरूरी दस्तावेज और प्रवेश से जुड़ी पूरी जानकारी.
दूसरे राउंड की फीस जमा करने की डेट
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान ने बताया, अब तक प्रथम चरण में लगभग 60 फीसदी सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. 24 जून को दूसरे चरण की अलॉटमेंट सूची जारी की जा रही है. जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 30 जून तक प्रवेश फीस जमा करनी होगी.
इसी के साथ, 25 जून से नया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहा है, जो कि CLC राउंड माना जाएगा. यह कॉलेज स्तर पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम अवसर है. हालांकि, यह पूरी तरह ऑनलाइन है. जिन विद्यार्थियों को अब तक सीट नहीं मिली है या जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, वे 30 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
कॉलेज में संचालित कोर्स
इस चरण में जिन विद्यार्थियों को अलॉटमेंट लेटर मिलेगा, उन्हें 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच प्रवेश फीस जमा करनी होगी. यदि निर्धारित समय तक फीस जमा नहीं की जाती है, तो उनका अलॉटमेंट स्वत: रद्द कर दिया जाएगा और प्रवेश नहीं मिल सकेगा. कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू सहित कई प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं. सीटें सीमित हैं, इसलिए विद्यार्थी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें. आवेदन के लिए आधार कार्ड, अंकसूची, फोटो और अन्य मूल प्रमाणपत्र जरूरी हैं.
1. बीए प्रथम वर्ष: 1155 से 1251 रुपए
2. बीकॉम प्रथम वर्ष: 1155 से 1251 रुपए
3. बीए भूगोल प्रथम वर्ष: 1215 से 1311 रुपए
4. बीए (भूगोल + कंप्यूटर) प्रथम वर्ष: 6615 से 7311 रुपए
5. बीए कंप्यूटर एप्लिकेशन प्रथम वर्ष: 6555 से 6757 रुपए
6. बीकॉम कंप्यूटर एप्लिकेशन प्रथम वर्ष: 6555 से 7251 रुपए
7. बीएससी गणित प्रथम वर्ष: 1275 से 1371 रुपए
8. बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष: 6615 से 6871 रुपए
9. बीएससी बायोलॉजी प्रथम वर्ष: 1335 से 1431 रुपए
10. बीएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष: 9075 से 9771 रुपए
11. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष: 10275 से 10971 रुपए
पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेस की कुल फीस
1. एमए/एमकॉम (पूर्व वर्ष): 1525 से 1669 रुपए
2. एमए भूगोल (Geography): 1725 से 1869 रुपए
3. एमएससी गणित: 4525 से 4669 रुपए
4. एमएससी फिजिक्स: 4725 से 4869 रुपए
5. एमएससी केमिस्ट्री: 4725 से 4869 रुपए
6. एमएससी बॉटनी: 4725 से 4869 रुपए
7. एमएससी जूलॉजी: 4725 से 4869 रुपए
8. एमएससी कंप्यूटर साइंस: 12025 से 12669 रुपए
9. एमएसडब्ल्यू: 6925 से 7669 रुपए