VIDEO: एक तरफ मोहम्मद दूसरी तरफ कृष्णा …ये क्या बोल गए शुभमन गिल

VIDEO: एक तरफ मोहम्मद दूसरी तरफ कृष्णा …ये क्या बोल गए शुभमन गिल


Last Updated:

Shubman Gill Stump Mic Audio Goes Viral इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मैदान पर किया गया कमेंट स्टंप माइक के जरिए पूरी दुनिया तक पहुंच गया.

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम जब लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाजी करने उतरी तो निशाने पर इंग्लैड के 10 विकेट थे. भारत चौथे दिन दूसरी पारी में 364 रन बनाकर आउर हुआ और मेजबान के सामने 371 रन के जीत का लक्ष्य रखा. पांचवें दिन बेन डटेक और जैक क्रॉली ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा. पहले विकेट के लिए दोनों ने 188 रन बना डाले. मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल मस्ती करते नजर आए. उनके द्वारा बोली गई बात स्टंप माइक ने कैच कर और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

भारतीय टीम के स्टार अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं. उनका साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा देते नजर आए. लीड्स में आखिरी दिन के खेल में बुमराह ने भारत की गेंदबाजी की शुरुआत की और कुछ ओवर कराने के बाद कृष्णा ने उन्हें रिप्लेस किया. दूसरी पारी के दौरान कृष्णा के दूसरे ओवर में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल मस्ती करते नजर आए. गेंदबाजी के दौरान वो बोल रहे थे, “एक तरफ से मोहम्मद है, एक तरफ से कृष्णा; दोनों तबाही मचा देंगे आज.”



Source link