नई दिल्ली.लीड्स के मैदान के अंदर बैट और बॉल की लड़ाई के बीच में फैंस को टेशन फ्री रखने के लिए यॉर्कशायर क्रिकेट बोर्ड ने कई तरह की एक्टिविटी स्टेडियम में रोज कराते रहे ताकि फैंस को हर दिन क्रिकेट के अलावा भरपूर इंटरटेनमेंट मिले. दर्शकों के लिए एक तरफ जहां एक मसीन लगाई गई जो फैंस के कैचिंग स्किल का टेस्ट लेती रही वहीं दर्शको को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वो रंगारंग ड्रेस में मैदान पर आए. कुल मिलाकर इस सीजन में इंग्लिश बोर्ड ने ये तय किया कि वो फैंस को बड़ी तादाद में मैदान पर लाने के लिए और भी अलग अलग तरीके के इवेंट कराते रहेंगे.