Last Updated:
हेडिंग्ले लीड्स में भारतीय टीम टेस्ट हार गई और इंग्लैंड ने पांचवे दिन के अंतिम सेशन में टेस्ट मैच जीता. पांच दिन तक जिस तरह से पिच खेली और सबके लिए बराबर मौके थे उसके लिए यॉर्कशायर की पहली महिला क्यूरेटर जैस्मि…और पढ़ें
महिला पिच क्यूरेटर जैस्मिन निकोल्स ने बनाई हेडिंग्ले की वो पिच जिस पर हार गई टीम इंडिया
लीड्स से राजीव की रिपोर्ट. आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट का पांच दिन चलना, हर सेशन में गेंद और बैट के बीच में बराबरी का संघर्ष दिखना,और 15 सेशन के खेल के दोनों टीमों के पास जीतने के बराबर मौके बने हो तो एक ताली पिच क्यूरेटर के लिए बनती है और खास तौर पर मैदान और पिच तैयार करने वाली महिला हो तो वो डबल ताली की हकदार हैं. ये पिच क्यूरेटर है हेडिंग्ले की जैस्मिन निकोल्स.
15 सेशन में 1671 रन और गिरे 35 विकेट
इंग्लैंड में जाना पहचाना नाम है जैस्मिन निकोल्स
जैस्मीन केवल यॉर्कशायर क्रिकेट स्टेडियम में ही नहीं बल्कि एजबेस्टन में खेले गए महिला एशेस मैच के लिए पिच की तैयारी करने वाली महिला ग्राउंड स्टाफ की टीम का भी हिस्सा भी रह चुकी है. जैस्मिन ने कहा की वहां काम करते हुए पाँच दिन के मुक़ाबलों के लिेए किस तरह पिच का निर्माण किया जाता है इसका पूरा ज्ञान प्राप्त हुआ. इंग्लैंड में जैस्मिन जैसी और कई महिला ग्राउंडसवुमन शामिल है. पर भारत में बैंग्लोर में केवल एक ही महिला इस क्षेत्र से जुड़ी हुई है. आज के मॉर्डन क्रिकेट युग में जैस्मिन जैसी महिलायें इस ग्लैमरस खेल से जुड़ने का अलग पर्याय दुनिया के सामने रखने का सफल प्रयास करती दिखाई दे रही है.