इंदौर के छावनी क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने बुधवार को रिमूवल की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम का अमला और पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीम की ये कार्रवाई करीब एक घंटा चली। यहां बने एक शेड को हटाने की कार्रवाई की गई।
.
निगम अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को टीम छावनी क्षेत्र पहुंची। जेसीबी मशीन और दल बल के साथ निगम का अमला यहां पहुंचा। जिसके बाद यहां वाइन शॉप के पास बने शेड को हटाया गया। बड़े हिस्से में ये शेड बना हुआ था, जिसे नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन के मदद से तोड़ दिया। हालांकि कार्रवाई के पहले शेड को खाली करा दिया गया था।
जेसीबी मशीन से तोड़ा शेड
यहां पर टीन का शेड बना हुआ था। टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से शेड को तोड़ना शुरू किया। जिसके बाद पूरा शेड तोड़ दिया गया। इस दौरान कार्रवाई देखने के लिए भी लोग जमा हो गए। टीन शेड को खुद से हटाने की बात भी वहां कुछ लोगों ने कही, लेकिन निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे पूरा तोड़ दिया।
भारी संख्या में निगम का अमला और पुलिस बल
कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की रिमूवल टीम के साथ भारी संख्या में नगर निगम का अमला मौजूद रहा। कार्रवाई के पहले संबंधित थाने का बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा। जेसीबी मशीन के साथ अमला यहां पहुंचा और करीब एक घंटे की कार्रवाई कर शेड को तोड़ा और मलवा भी ट्रक में भर कर ले गए।