कार से आकर फेंक रहे लौंग लगे नीबू: दमोह में गारमेंट्स दुकान मालिक ने कोतवाली थाने में की शिकायत – Damoh News

कार से आकर फेंक रहे लौंग लगे नीबू:  दमोह में गारमेंट्स दुकान मालिक ने कोतवाली थाने में की शिकायत – Damoh News


दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुल्ली इलाके में एक परिवार परेशान है। यहां एक नीली आई-20 कार से कुछ लोग लगातार लौंग लगे नीबू फेंक रहे हैं।

.

लेडी गारमेंट्स की दुकान मालिक प्रतिभा गुप्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार सुबह फिर से किसी ने नीबू फेंका। यह नीबू घर के भीतर तक चला गया। प्रतिभा ने बाहर निकलकर देखा तो एक नीली आई-20 कार वहां से जा रही थी।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कार में सवार एक व्यक्ति को नीबू फेंकते हुए देखा गया है। प्रतिभा का कहना है कि कोई उनकी तरक्की से जलता है। इसलिए इस तरह के टोने-टोटके कर रहा है।

कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिभा की पिक जॉन नाम से लेडी गारमेंट्स की दुकान तीन गुल्ली चौराहे के पास है।



Source link