Last Updated:
Chachi Bhatija Affair: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चाची को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया. प्यार में पागल चाची-भतीजा लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. लेकिन इसके बाद जो हु…और पढ़ें
चाचा को छोड़ भतीजे संग रहने लगी चाची (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- भतीजे के साथ लिव-इन-रिलेशन में आई चाची
- पति और बच्चों को छोड़ा
- अब रोते हुए पहुंची पुलिस के पास
ग्वालियर: ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक चाची और भतीजे को एक दूसरे से प्यार हो गया. प्यार में शुमार चाची अपने पति को छोड़ अपने भतीजे के साथ लिव इन में रहने लगी. इसके बाद दोनों ने शादी की कसमें भी खाई, लेकिन फिर जो हुआ चाची तो हैरान ही रह गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
भतीजे के चक्कर में पति बच्चों को छोड़ा
इसके बाद करीब दो साल पहले भतीजे के प्यार में उसने पति व बच्चों को छोड़ दिया और भतीजे के साथ लिव इन में रहने लगी. लिव-इन में रहने के दौरान भतीजे ने शादी का वादा कर उससे रोज शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अब वो शादी के वादे से मुकर गया है. भतीजा शादी करने की बात कहने पर मारने की धमकी देकर घर से भाग गया है.
महिला ने लगाए आरोप
अब महिला ने ग्वालियर के हजीरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि दो साल तक भतीजा उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया और धमकी देकर भाग गया. धोखा मिलने पर महिला ने हजीरा थाने पहुंचकर शिकायत की. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.