चित्रकूट में आषाढ़ अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु: मंदाकिनी में स्नान के बाद कामदगिरि की परिक्रमा, शिव मंदिर में जलाभिषेक – Satna News

चित्रकूट में आषाढ़ अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु:  मंदाकिनी में स्नान के बाद कामदगिरि की परिक्रमा, शिव मंदिर में जलाभिषेक – Satna News


आषाढ़ मास की अमावस्या के अवसर पर मंगलवार रात से चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु जुटे हुए हैं। श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान मतगजेंद्रनाथ स्वामी मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके बाद श्रद्धा भाव से कामदगिरि की परिक्रमा की जा रही है।

.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चित्रकूट में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग, मंदिर परिसर और नदी घाटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

ज्योतिषीय दृष्टि से खास है यह अमावस्या पं. प्रमोद मिश्रा के अनुसार, आषाढ़ अमावस्या पितृ तर्पण के लिए विशेष मानी जाती है। इस दिन शिव पूजन व पिंडदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। पंचांग के अनुसार यह अमावस्या 24 जून की शाम 7 बजे शुरू होकर 25 जून की शाम 4:10 बजे तक रहेगी।

हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु।

बुध की चाल परिवर्तन से बन रहा शुभ योग इस दिन बुध ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं और शशि-आदित्य योग भी बन रहा है, जो शुभ कार्यों में सफलता का संकेत देता है। चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा, जिससे ज्योतिषीय रूप से यह दिन और खास हो गया है।



Source link