छिंदवाड़ा में अब तक 78 मिमी औसत बारिश दर्ज: बीते 24 घंटे में सिर्फ 3.4 मिमी वर्षा हुई; हर्रई सबसे आगे, बिछुआ सबसे पीछे – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब तक 78 मिमी औसत बारिश दर्ज:  बीते 24 घंटे में सिर्फ 3.4 मिमी वर्षा हुई; हर्रई सबसे आगे, बिछुआ सबसे पीछे – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में मानसून की दस्तक के बावजूद अब तक औसत बारिश सामान्य से काफी कम दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल अब तक जिले में कुल 78 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि तक 119.2 मिमी बारिश हो चुकी थी।

.

24 घंटे में सिर्फ 3.4 मिमी बारिश 24 जून की सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 3.4 मिमी औसत वर्षा हुई। कुछ तहसीलों में इस दौरान नाममात्र की वर्षा दर्ज की गई, वहीं कुछ इलाकों में अपेक्षाकृत बेहतर बारिश हुई।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षा हर्रई तहसील में 14.8 मिमी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अमरवाड़ा में 5.2 मिमी, बिछुआ में 4.6 मिमी, जुन्नारदेव में 4.4 मिमी, तामिया में 3 मिमी, उमरेठ में 2.6 मिमी, मोहखेड़ में 2.1 मिमी और परासिया में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

हर्रई सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई 1 जून से अब तक की कुल बारिश की बात करें तो जिले में सबसे ज्यादा वर्षा हर्रई तहसील में 121.4 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद उमरेठ में 108 मिमी, छिंदवाड़ा में 83.8 मिमी, तामिया में 78 मिमी, अमरवाड़ा में 77.8 मिमी, चांद में 77.2 मिमी, मोहखेड़ में 70.2 मिमी, परासिया में 66.2 मिमी, जुन्नारदेव में 64.2 मिमी, चौरई में 60.6 मिमी और सबसे कम बारिश बिछुआ में 53.6 मिमी दर्ज की गई है।

औसत वर्षा से अभी काफी पीछे गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1059 मिमी है, लेकिन अब तक हुई बारिश इस औसत का एक छोटा हिस्सा ही है। मानसून की धीमी रफ्तार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों की तैयारी तो पूरी हो चुकी है, लेकिन अब फसल की बोवनी की शुरुआत के लिए पर्याप्त वर्षा का इंतजार है।



Source link