बड़वानी में बोहरा समाज का नया हिजरी साल 1447 गुरुवार से शुरू हो रहा है। समाज के लोग पहले दिन नववर्ष की खुशियां मनाएंगे। वे एक-दूसरे को मुबारकबाद देंगे। नववर्ष की पूर्व संध्या पर घरों में फल, ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों की थाल सजाई जाएगी।
.
दूसरी तारीख से दसवीं तारीख तक समाज के लोग मोहर्रम मनाएंगे। समाज के मीडिया समन्वयक इब्राहिम रिज़वी के अनुसार, 27 जून से 5 जुलाई तक सभी कारोबार बंद रहेंगे। इस दौरान ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन व्यापार भी नहीं होगा। व्यापारियों ने इसकी सूचना पहले ही मैसेज, बैनर और सोशल मीडिया के जरिए दे दी है।
मोहर्रम के दौरान समाज के लोग मस्जिदों में सुबह वाअज (प्रवचन) में शामिल होंगे। शाम को नमाज के बाद गम-ए-हुसैन की मजलिस में इमाम हुसैन की याद में मातम करेंगे। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी नौ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है।

समाज के 53वें धर्मगुरु डॉक्टर सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम में प्रवचन के लिए समय से पहले पहुंचें। पांच वक्त की नमाज अदा करें। इन दिनों सुबह से शाम तक हुसैन का नाम याद करें। धर्मगुरु के फरमान पर समाज के लोगों ने अपने संस्थान नौ दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।