भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट खत्म, दूसरा मैच कब खेलने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट खत्म, दूसरा मैच कब खेलने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी


Last Updated:

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास 7 दिन वक्त है. दूसरे टेस्ट की रणनीति बनाने के लिए. भारतीय टीम इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए प्लान बनाएगी….और पढ़ें

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा
  • भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है
  • पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार की वजह खराब फील्डिंग और दूसरी पारी में खराब गेंदबाजी रही

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हेडिंग्ले में खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. इस टेस्ट मैच में रिजल्ट पांचवें और अंतिम दिन निकला. दोनों टीमें हेडिंग्ले से बर्मिंघम जाएंगी. जहां एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के शुरू होने में 7 दिन का समय है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर 23-27 जुलाई के बीच खेला जाएगा. जबकि सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा.

भारत वर्सेस इंग्लैंड 138वें टेस्ट में भिड़ेंगी
भारत और इंग्लैंड के बीच 138वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 137 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जहां भारत को 35 में जीत मिली है वहीं इंग्लैंड ने 52वां टेस्ट जीता. दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

दूसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन के खेल का शेड्यूल
पहला सेशन दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक होगा. लंच की ऐलान शाम 5:30 होगी. लंच के बाद खेल शाम 6:10 बजे शुरू होगा. इसके बाद दूसरा सेशन शाम 6:10 से 8:10 बजे तक चलेगा. जबकि टी ब्रेक रात 8:10 से 8:30 बजे तक होगा.इसके बाद दिन के तीसरे और आखिरी सेशन का सेशन रात 8:30 शुरू होगा और रात 10:30 बजे स्टंप्स होगा.

5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट खत्म, दूसरा मैच कब खेलने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी



Source link