Last Updated:
ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक जड़ने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में धमाल मचा दिया है. पंत ने 800 रेटिंग अंक हासिल कर टेस्ट में इतिहास रच दिया है. जो काम एमएस धोनी नहीं कर पाए वो पंत ने कर दिया.
ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में रचा इतिहास.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत के 801 रेटिंग अंक हैं
- धोनी ने सर्वश्रेष्ठ 662 रेटिंग अंक हासिल की थी
- शुभमन गिल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है
नई दिल्ली. हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत टेस्ट रैंकिंग में 800 रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 134 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 118 रन का योगदान दिया. पंत जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बने. एंडी फ्लावर ने साल 2001 यह कारनामा किया था.
जो रूट दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं
जो रूट दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज के रूप में शीर्ष पर बने हुए हैं. जबकि उनके हमवतन हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में अपने शानदार शतक की बदौलत पांच पायदान की छलांग लगाकर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देकर तीन पायदान चढ़कर नंबर एक स्थान हासिल किया.
शुभमन गिल 5 पायदान उपर चढ़े
इस बीच, लीड्स में इंग्लैंड की पांच विकेट की जीत में 62 और 149 रन की पारी खेलने वाले प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बेन डकेट रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. डकेट के साथी ओली पोप (तीन पायदान ऊपर 19वें स्थान पर) और जेमी स्मिथ (आठवें स्थान ऊपर 27वें स्थान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. भारत के कप्तान शुभमन गिल पहली पारी में शतक लगाने के बाद पांच पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर आ गए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें