सतना में 30 किलो 618 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ एक व्यक्ति को मंगलवार सुबह पकड़ा है। वह करीब 35 लाख की चांदी लेकर मथुरा से सतना आ रहा था। रेलवे पुलिस ने मंगलवार सुबह महाकौशल एक्सप्रेस से उतरे एक यात्री को पकड़ा।
.
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चेकिंग कर रही जीआरपी टीम ने यात्री को रोककर पूछताछ की। उसकी पहचान मथुरा निवासी पंकज सोनी के रूप में हुई। वह दो पिट्टू बैग लेकर जा रहा था। बैग की तलाशी में चांदी की पायल और बिछिया मिली। जब पुलिस ने चांदी के परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे तो व्यक्ति कोई कागजात पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने चांदी जब्त कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी किस उद्देश्य से और कहां ले जाई जा रही थी।