अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान ने पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में 5 साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
.
कोतवाली अनूपपुर में ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों के लिए विदाई समारोह हुआ। टी.आई. अरविंद जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम में स्थानांतरित होने वाले कर्मियों को स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंट किए गए।
16 कर्मियों का हुआ ट्रांसफर
स्थानांतरित होने वाले कर्मियों में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष वर्मा और आशीष सिंह शामिल हैं। इसके अलावा प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, मो. शकील रजा खान, गुपाल सिंह, ज्ञानेंद्र पासी और भानूप्रताप सिंह का भी स्थानांतरण हुआ है। आरक्षक पल्लव खराड़ी, अनूप पुषाम, राजेश बड़ोले, शुभम वर्मा, मोहन जमरा, सुरेश रावत और मनोज गुर्जर को भी नए स्थान पर भेजा गया है।
इन सभी पुलिसकर्मियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है। सभी ने कड़ी मेहनत और लगन से ड्यूटी की है।