गुरुवार को उज्जैन में सुबह से बादल और सूरज की लुका-छिपी चलती रही। दिनभर उमस भरा मौसम रहा। शाम को अचानक काले बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
.
करीब एक घंटे तक चली इस बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गईं। कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख के अनुसार पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में औसतन 13.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
तहसीलों में वर्षा का आंकड़ा
उज्जैन तहसील में सर्वाधिक 52.0 मिलीमीटर, बड़नगर में 20.0 मिलीमीटर, झारड़ा में 24.0 मिलीमीटर, माकड़ोन में 12.0 मिलीमीटर, खाचरोद में 6.0 मिलीमीटर, तराना में 5.0 मिलीमीटर और घट्टिया में 4.0 मिली मीटर वर्षा हुई। 1 जून से 26 जून तक जिले में कुल औसत वर्षा 96.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है।