एक और करियर होने वाला है खत्म, अश्विन के रास्ते पर जडेजा… कहीं इंग्लैंड में ही ना हो जाए संन्यास

एक और करियर होने वाला है खत्म, अश्विन के रास्ते पर जडेजा… कहीं इंग्लैंड में ही ना हो जाए संन्यास


Last Updated:

Ind vs Eng Test Series may ruin Ravindra Jadeja career: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट अगर कई खिलाड़ियों के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. लेकिन रवींद्र जडेजा के लिए यह सीरीज आखिरी भी साबित भी हो…और पढ़ें

रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

हाइलाइट्स

  • ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बढ़ रहा है दबाव.
  • इंग्लैंड दौरे पर अच्छी शुरुआत नहीं कर सके जड्डू.
  • पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट ले सके थे जडेजा.

नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट अगर कई खिलाड़ियों के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी की तो ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोका. साई सुदर्शन का टेस्ट करियर शुरू हुआ. करुण नायर का करियर 8 साल बाद ट्रैक पर लौटा तो रवींद्र जडेजा का मुश्किल वक्त भी शुरू होता लग रहा है. विदेश दौरे पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक ही स्पिनर होता है. ऐसे में जडेजा की जगह को लगातार चुनौती मिल रही है. हैरानी नहीं होनी चाहिए कि जडेजा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाए रखना मुश्किल रखना हो और इंग्लैंड दौरा उनका आखिरी विदेश दौरा साबित हो. जैसा चंद महीने पहले रविचंद्रन अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा साबित हुआ था.

36 वर्षीय रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे सीनियर सदस्य हैं. सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर और सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर. लेकिन यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बैट और गेंद दोनों से नाकाम रहा. उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी में नाबाद 25 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ दूसरी पारी में विकेट मिला. वह भी सिर्फ एक. कई एक्सपर्ट का तो यह कहना है कि अगर पहले टेस्ट मैच में जडेजा की जगह कुलदीप यादव होते तो शायद रिजल्ट कुछ और होता.

रवींद्र जडेजा के सबसे बेहतरीन जोड़ीदार रहे अश्विन ने चंद महीने पहले शायद ऐसे ही दबाव में संन्यास ले लिया था. तब कपिल देव ने कहा था कि अश्विन जैसे खिलाड़ी का विदेश दौरे पर अचानक संन्यास लेना ठीक बात नहीं है. रवींद्र जडेजा के फैंस चाहेंगे कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी के साथ ऐसा ना हो. लेकिन अगर इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की तरह बाकी मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करता है तो जडेजा का रिटायरमेंट देखने को मिल सकता है.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

एक और करियर होने वाला है खत्म, अश्विन के रास्ते पर जडेजा… कहीं इंग्लैंड में



Source link