Last Updated:
आर अश्विन का कहना है कि बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा कि अगर कुलदीप हेडिंग्ले टेस्ट मैच खेले होते तो नतीजा कुछ और ह…और पढ़ें
अश्विन ने कहा कि कुलदीप को दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहिए.
नई दिल्ली. आर अश्विन चाहते हैं कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलें. उन्होंने कुलदीप की खूबी बताते हुए कहा कि अगर ये गेंदबाज पहले टेस्ट में खेला होता तो निर्णायक भूमिका निभा सकता था. भारत को हेडिंग्ले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हरा दिया. भारत और इंग्लैंड की टीमें 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में टकराएंगी. अश्विन ने दो जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करने की वकालत की.
भारतीय टीम अगला मैच वहां खेलेगी जहां उसने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. दोनों टीमें एजबेस्टन में 8 टेस्ट खेल चुकी हैं जहां भारत को 7 में हार मिली है वही एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें