कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर गलतियां गिनाना आसान… यशस्वी के पक्ष में उतरे दिग्गज ने किस पर निशाना साधा

कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर गलतियां गिनाना आसान… यशस्वी के पक्ष में उतरे दिग्गज ने किस पर निशाना साधा


Last Updated:

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल आलोचकों के निशाने पर हैं. इस मुश्किल वक्त में एक दिग्गज उनके पक्ष में उतर आया है.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़े थे.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़कर आलोचकों के निशाने पर आए यशस्वी जायसवाल को बड़ा सपोर्ट मिल गया है. लीड्स टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले यशस्वी के पक्ष में पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर मैदान पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर आलोचना करना आसान है. मैदान पर फील्डिंग करना अलग बात है क्योंकि हर बार स्थिति अलग होती है.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया था. इसके बाद उन्हें हीरो के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन अगले 4 दिन में नजारा बदल गया. इन चार दिनों में यशस्वी ने 4 कैच टपका दिए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर बेन डकेट और ओली पोप के कैच छोड़े. सिराज की गेंद पर भी उन्होंने कैच टपकाया. जायसवाल के अलावा, रवींद्र जडेजा और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी कैच छोड़े. इससे भारतीय टीम की फील्डिंग पर ही सवाल उठने लगे. यह पिछले कुछ वक्त में भारत की सबसे खराब फील्डिंग थी.

सबसे ज्यादा निशाने पर यशस्वी जायसवाल रहे. हालांकि, भारतीय टीम के कोच रह चुके आर. श्रीधर की राय एकदम अलग थी. उन्होंने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए यशस्वी के बारे में कहा, ‘वे गली के बेहतरीन फील्डर हैं. इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने सिर्फ दो खराब मैच खेले हैं, एक मेलबर्न में और एक यहां लीड्स में. कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जो कैच लिए थे, वे शानदार थे.’ श्रीधर ने हालांकि, किसी कॉमेंटेटर का नाम नहीं लिया लेकिन कहा, ‘कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर आलोचना करना आसान है, लेकिन ये चुनौतीपूर्ण स्थितियां हैं. कई खिलाड़ियों के लिए यह माहौल (इंग्लैंड दौरा) का पहला अनुभव है.’

भारतीय टीम ने कैच छोड़ने के अलावा कुछ मिसफील्ड भी किए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण शार्दुल ठाकुर द्वारा मिड-ऑफ पर एक मिसफील्ड. श्रीधर ने इस पर कहा, ‘जो ग्राउंड फील्डिंग का स्तर दिखा, वह स्वीकार्य नहीं है. कैचिंग के विपरीत, ग्राउंड फील्डिंग आपके नियंत्रण में होती है. आपको पता होना चाहिए कि किस गेंद पर अपने शरीर को पीछे रखना है, किस गेंद पर आगे जाना है.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर गलतियां गिनाना सरल… यशस्वी के पक्ष में उतरा दिग्गज



Source link