Last Updated:
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल आलोचकों के निशाने पर हैं. इस मुश्किल वक्त में एक दिग्गज उनके पक्ष में उतर आया है.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़े थे.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 कैच छोड़कर आलोचकों के निशाने पर आए यशस्वी जायसवाल को बड़ा सपोर्ट मिल गया है. लीड्स टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले यशस्वी के पक्ष में पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर मैदान पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर आलोचना करना आसान है. मैदान पर फील्डिंग करना अलग बात है क्योंकि हर बार स्थिति अलग होती है.
भारतीय टीम ने कैच छोड़ने के अलावा कुछ मिसफील्ड भी किए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण शार्दुल ठाकुर द्वारा मिड-ऑफ पर एक मिसफील्ड. श्रीधर ने इस पर कहा, ‘जो ग्राउंड फील्डिंग का स्तर दिखा, वह स्वीकार्य नहीं है. कैचिंग के विपरीत, ग्राउंड फील्डिंग आपके नियंत्रण में होती है. आपको पता होना चाहिए कि किस गेंद पर अपने शरीर को पीछे रखना है, किस गेंद पर आगे जाना है.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें