कोलंबो टेस्ट-श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 43 रन की बढ़त बनाई: ​​​​​​​पथुम निसंका शतक बनाकर खेल रहे, स्कोर 290/2; बांग्लादेशी टीम 247 रन पर ऑलआउट

कोलंबो टेस्ट-श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 43 रन की बढ़त बनाई:  ​​​​​​​पथुम निसंका शतक बनाकर खेल रहे, स्कोर 290/2; बांग्लादेशी टीम 247 रन पर ऑलआउट


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पथुम निसंका 146 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरा शतक लगाया है।

श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 43 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 290 रन बना लिए। ओपनर पथुम निसंका 146 और प्रबथ जयसूर्या 5 रन पर नाबाद हैं।

लहिरू उदरा 40 और दिनेश चंडीमल 93 रन पर बनाकर आउट हो चुके हैं। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और नईम हसन एक-एक विकेट ले चुके हैं। इससे पहले बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश ने 220/8 के स्कोर से खेलना शुरू किया था और आखिरी दो विकेट 27 रन बनाने में गंवा दिए। 8 रन से पारी शुरू करने वाले तैजुल इस्लाम 33 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो और सोनल दिनुषा ने 3-3 विकेट झटके। विष्वा फर्नांडो को 2 विकेट मिले।

पथुम निसंका अपनी पारी में 18 चौके लगा चुके हैं।

पथुम निसंका अपनी पारी में 18 चौके लगा चुके हैं।

ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप पहले सेशन में बांग्लादेश को 247 रन पर ऑलआउट करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने मजबूत शुरुआत की। पथुम निसंका और लहिरू उदारा की जोड़ी ने लंच ब्रेक तक फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली थी। यहां टीम का स्कोर 83/0 रहा।

श्रीलंकाई ओपनर्स की साझेदारी को तैजुल इस्लाम ने तोड़ा। उन्होंने लहिरू उदारा को 40 रन के स्कोर पर LBW कर दिया। निसंका और उदारा ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े।

निसंका का तीसरा शतक, चंडीमल के साथ 194 रन की साझेदारी 88 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद पथुम निसंका ने दिनेश चंडीमल के साथ शतकीय साझेदारी करके श्रीलंकाई टीम को टी-ब्रेक तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने चंडीमल के साथ मिलकर 311 बॉल पर 194 रन बनाए। चंडीमल 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नईम हसन ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।

पथुम निसंका और दिनेश चंडीमल ने शतकीय साझेदारी की।

पथुम निसंका और दिनेश चंडीमल ने शतकीय साझेदारी की।

———————————

कोलंबो टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

कोलंबो टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश का स्कोर 220/8, शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए

कोलंबो टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 8 विकेट पर 220 रन बना लिए थे। तैजुल इस्लाम 9 और इबादत हुसैन 5 रन पर नाबाद लौटे थे। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो, सोनल दिनुषा और विश्वा फर्नांडो 2-2 विकेट लिए थे। पढ़ें पूरी खबर



Source link